Online Quiz on National Science Day 2023 with E-Certificate

Organizer : Dudawat Group Of online education,Rajasthan

About the Quiz 

  • राष्ट्रिय विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 60% से अधिक अंक लाने पर प्रमाण पत्र दिया जायेगा |
  • हमारा उद्देश विज्ञान के प्रति शिक्षक , अभिभावक , स्टूडेंट की रूचि जाग्रत करना है |
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।
  • विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।
  • विज्ञान से गलत धारणा और अंधविश्वासों (अन्धविश्वासों) का विनाश होता है।
  • विज्ञान और तकनीक को प्रसिद्ध करने के साथ ही देश के नागरिकों को इस क्षेत्र मौका देकर नई ऊँचाइयों को हासिल करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है|

Apply Link

 

मानव शरीर में ‘लाल रक्त कणिकाओं’ का निर्माण कहाँ पर होता है?
*
1/1
आमाशय
ह्रदय
पियूष
अस्थिमज्जा में

प्रकाश का वेग सर्वाधिक होता है ?
*
1/1
हवा में
निर्वात में
काँच में
पानी में

मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है?
*
1/1
आमाशय
यकृत
वृक्क में
ह्रदय में

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है ?
*
1/1
न्यूटन
वेबर
ऑस्ट्रेंड
डेसिबल

परितंत्र में अजैब घटक का उदाहरण निम्न में से कौन है ?
*
1/1
मेंढक
वाय
घास
गुलाब

एक सामान्य मानव कोशिका में उपस्थित गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है ?
*
1/1
23
22
54
46

एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी?
*
1/1
पोलियो के टीके की
चेचक के टीके की
माइटोकॉण्ड्रिया
मलेरिया

तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है?
*
1/1
ताड़ के वृक्ष से
बरगद से
आम से
अमरुद से

हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
*
1/1
कोई नही
स्टेथोस्कोप
माइक्रोस्कोप
टेलिस्कोप

गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
*
1/1
विटामिन B
विटामिन C
विटामिन A
विटामिन D

स्वस्थ शरीर का सामान्य रक्त दाब (सिस्टोलिक / डायास्टोलिक )होता है ?
*
1/1
140/60 mmHG
150/90 mmHG
80/120 mmHG
120/80 mmHG

‘भूरी क्रांति’ किससे संबंधित है?
*
1/1
मांस के उत्पादन
दूध के उत्पादन
अंडे के उत्पादन
उर्वरको के उत्पादन

धातु जो कमरे के ताप पर द्रव होती है ?
*
1/1
सोना
उपरोक्त सभी
फेरस
पारा

कौन सी तरंगों को संचरण के लिए किसी भी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती ?
*
1/1
प्रकाश
ध्वनि
ध्वनि व प्रकाश
कोई नही

कौन सी जहरीली गैस हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन के साथ मिल सकती है और हमारी मृत्यु का कारण बन सकती है
*
1/1
नाइट्रोजन
आर्गन
कार्बन मोनोऑक्साइड
ऑक्सिजन

डेंगू वायरस का वाहक है
*
1/1
मादा मक्खी
मादा शेर
मादा एडीज मच्छर
मादा एनाफिलिज

प्रतिवर्ती क्रियाएं नियंत्रित होती है ?
*
1/1
कोई नही
मेरुरज्जु द्वारा
हार्मोन द्वारा
मस्तिस्क द्वारा

सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला ‘लौंग’ कहाँ से प्राप्त होता है?
*
1/1
फूल की कली से
जड़ से
फल से
तने से

‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।
*
1/1
नाइट्रोजन
मीथेन
आयोडीन
ओजोन

दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
*
1/1
न्यूटन
रदरफोर्ड
आइन्स्टीन
गैलीलियो

मनुष्य के शरीर में ‘एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ कहाँ पाया जाता है?
*
1/1
ह्रदय
आँत में
तंत्रिका
कान में

2022 विज्ञान दिवस की थीम क्या थी ?
*
1/1
एक स्थायी भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’
‘Women In Science’ (महिलाएं और विज्ञान)
‘लोगों के लिए विज्ञान और विज्ञान के लिए लोग’ (Science for the People and People for Science)
Integrated Approach in Science and Technology for a Sustainable Future

नर जनन हार्मोन है ?
*
1/1
थाईरोक्सिन
टेस्टोस्टेरोन
उपरोक्त सभी
इन्सुलिन

दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
*
1/1
स्टेथोस्कोप
लैक्टोमीटर
वोल्टमीटर
अमीटर

विधुत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की ?
*
0/1
स्टाक्स ने
फेराडे ने
ऑस्ट्रेंड ने
फ्लेमिंग ने
Correct answer
फेराडे ने

प्रकाश संश्लेषण अभिक्रिया में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ?
*
1/1
नाइट्रोजन
कार्बन मोनो ऑक्साइड
कार्बन डाई ऑक्साइड
ओक्सिजन

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
*
1/1
जे. एल. बेयर्ड
मेंडल
बोर
सी वी रमण

प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को क्या कहते हैं?
*
1/1
प्रकाश का परावर्तन
धुर्वीकरण
रंग परिवर्तन
प्रकाश का अपवर्तन

कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र कौन होता है?
*
1/1
लाइसोसोम्स
इंडोप्लामिक रेटीकुलम
कोशिका भित्ति
माइटोकॉण्ड्रिया

निम्न में से सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है?
*
1/1
उल्लू
वतख
कोयला
हमिंग बर्ड

विधुत धारा का मात्रक है ?
*
1/1
ओम
वोल्ट
अम्पीयर
वाट

नमामि गंगे कार्यक्रम कब प्रारम्भ हुआ
*
1/1
जून 2021
जून 2022
जून 2020
जून 2014

‘क्यूरी’ निम्नलिखित में से किसकी इकाई का नाम है?
*
1/1
बल
रेडियोऐक्टिव धर्मिता
शक्ति
उर्जा

मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
*
1/1
यकृत
वृषण
पियूष
आमाशय

निम्न में से प्राकृतिक सूचक है ?
*
1/1
फिनोफ्थेलीन
लिटमस पेपर
उपरोक्त सभी
मैथिल ओरेंज

लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
*
1/1
फार्मिक अम्ल
नाइट्रिक अम्ल
एसिटिक अम्ल
कार्बनिक अम्ल

अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है?
*
1/1
प्रकीर्णन
परावर्तन
आपतन
अपवर्तन

प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं?
*
1/1
फोटोन
प्रोटोन
इलेक्ट्रान
उपरोक्त सभी

रक्त का pH होता है ?
*
1/1
7.4
2.5
0
9.0

प्रकाश के प्रकीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य के लिये वर्ष 1930 में उन्हें भौतिकी का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया।
*
1/1
होमी जहागीर भाभा
सी वी रमन
अब्दुल कलम
सलीम अली

कौनसी घटना के कारण जल में डूबा हुआ सिक्का ऊपर उठा दिखाई देता है ?
*
1/1
परावर्तन
विवर्तन
अपवर्तन
प्रकीर्णन

M.R.I का पूरा नाम है ?
*
1/1
कोई नही (none)
मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इशोयेंस (Magnetic resonance insurance )
मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग(Magnetic resonance imaging)
मैग्नेटिक रीड इमेजिंग (Magnetic read imaging)

दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
*
1/1
प्रोटीन
कार्बोहाइड्रेट
आयोडीन
विटामीन

जब हम ड्रेसिंग टेबल पर अपने बालों में कंघी करने के लिए खड़े होते हैं तो छवि में हमारा बाया हाथ दाएं तरफ दिखता है और दायां हाथ बाएं तरफ , यह प्रक्रिया क्या कहलाती है
*
1/1
विकिरण
अपवर्तन
विभाजन
पार्श्व परिवर्तन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम क्या है ?
*
1/1
वैश्विक खुशहाली के लिए वैश्विक विज्ञान
सतत् भविष्य के लिये विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण
महिलाएं और विज्ञान
एसटीआई का भविष्य (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार): शिक्षा, कौशल, कार्य पर प्रभाव

error: Content is protected !!
Scroll to Top