Quiz-know our scientific traditions with Certificate

About Scientific

भारत में, ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है। 28 फरवरी सन् 1928 को सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी। सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सी०वी० रमन) का जन्म 7 नवम्बर, 1888 को थिरुवनेकोईल, तिरुचिराप्पल्ली, मद्रास प्रान्त में हुआ था। सी० वी० रमन ने वर्ष 1904 में बी०ए० की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और भौतिकी विज्ञान में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वर्ष 1907 में उन्होंने एम० ए० की परीक्षा विशिष्ट योगयता के साथ उत्तीर्ण की।सर सी० वी० रमन महान वैज्ञानिक थे। उन्होंने ‘रमन इफ़ेक्ट’ का अविष्कार किया। वह प्रथम भारतीय थे जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में ‘नोबेल पुरस्कार’ प्राप्त किया। उनकी महान उपलब्धि के लिए उन्हें अनेक उपाधियों से विभूषित किया गया।

About Quiz

* Attempt the Quiz only once .

* Score will be released only after closing of the quiz .

* If total marks scored is above 50 % of the maximum marks , then E- certificate will be emailed immediately . Or in 2minutes

* Only 100 E – certificates will be emailed per day .

* Link to Apply / attempt the Quiz :

1- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन करता है । / Who Organizes National Science Day?*

(क) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार / Ministry of Science and Technology, Government of India

(ख) राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद / National Council of Science and Technology

(ग) क व ख / A and B

(घ) उपरोक्त कोई नहीं। / None of the above.

2- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य है । / What is the motive behind celebration of National Science Day.*

(क) विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना / Attracting students to toward science

(ख) जनसाधारण जनसाधारण को विज्ञान के बारे में जागरूक करना / Making the general public aware of science

(घ) विज्ञान से होने वाले लाभों को समाज को बताना / To convey the benefits of science to the society

(घ) उपरोक्त सभी / All of the above

3- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किस की लोकप्रियता बढ़ाने हेतु पुरस्कार दिए जाते हैं। / The awards are given to increase the popularity of ____on National Science Day.*

(क) हिंदी / Hindi

(ख) अंग्रेजी / English

(ग) उर्दू / Urdu

(घ) विज्ञान / Science

4- भारत में पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया / First National Science Day was celebrated in India in _.*

(क) 1984

(ख) 1985

(ग) 1986

(घ) 1987
5- आपने अति संवेदनशील यंत्र केस्को ग्राफ का आविष्कार किया जो  पौधों की वृद्धि को -/ You invented the highly sensitive instrument crescograph which monitors the growth of plants.*

(क) 1000 गुना विपुलन (multiply) कर दिखाता था

(ख) 10000 गुना विपुलन (multiply)कर दिखाता था

(ग) 100000 गुना विपुलन (multiply)कर दिखाता था

(घ) एक करोड़ गुना विपुलन (multiply)कर दिखाता था

6- निम्न में कौन सी पुस्तक डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु द्वारा लिखी नहीं है- / Which of the following book is not written by Dr. Jagdish Chandra Basu-*

क)रिस्पांस इन लिविंग एंड नॉन लिविंग / Response in living and non living

(ख)द नर्बस मेकैनिज्म आफ प्लांट / The nervous mechanism of plant

(ग) द फिजियोलॉजी ऑफ फोटोसिंथेसिस / The Physiology of Photosynthesis

(घ) माय एक्सपेरिमेंट विद प्लांट / My Experiment with Plant

7-  रसायन शास्त्र में डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की देन है – / Dr. Prafulla Chandra Rai’s contribution in chemistry is -*

(क) पारे के नाइट्रेट / nitrates of mercury

(ख) कैल्शियम केक्लोराइड / calcium dichloride

(ग) मैग्नीशियम के कार्बोनेट / carbonates of magnesium

(घ) उपरोक्त में कोई नहीं। / None of the above.

8- डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय ने एक बड़ा भारी कारखाना बनाया   जिसमें आज कोरोना संक्रमण में प्रयुक्त होने वाली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन का निर्माण होता है- /Dr. Prafulla Chandra Rai built a big heavy factory in which Hydroxychloroquine, which is used in corona infection today, is manufactured-*

क)कोलकाता केमिकल साइंस एंड फार्मास्यूटिकल वर्क्स / Kolkata Chemical Science & Pharmaceutical Works

(ख) बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल वर्क्स / Bengal Chemicals and Pharmaceutical Works

(ग) सिलीगुड़ी कैमिकल्स एण्ड फार्मास्युटिकल वर्क्स / Siliguri Chemicals and Pharmaceutical Works

(घ) नेशनल केमिकल से एण्ड फार्मास्युटिकल्स वर्क्स / National Chemical and Pharmaceuticals Works

9- डॉक्टर विश्वेश्वरैया को कहते हैं- / Doctor Visvesvaraya is called-*

(क) आधुनिक बेंगलुरु का निर्माता / builder of modern Bangalore

(ख) आधुनिक कर्नाटक का निर्माता / builder of modern Karnataka

(ग) आधुनिक मैसूर का निर्माता / builder of modern Mysore

(घ) आधुनिक दक्षिण भारत का निर्माता / builder of modern South India

10-  डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन को नोबेल पुरस्कार मिला- / Dr. Chandrasekhar Venkataraman received the Nobel Prize for-*

(क) प्रकाश के प्रकीर्णन / Scattering of light

(ख) रमन किरण / Raman Ray

(ग) रमन प्रभाव / Raman Effect

(घ) उपरोक्त सभी। / All of the above.

11- “रमन प्रभाव” ने किस वैज्ञानिक के सिद्धांत को प्रमाणित किया / Which scientist’s theory was proved by Raman effect.*

(क)न्यूटन / Newton

(ख) आइंस्टीन / Einstein

(ग)एडिसन / Edison

(घ)रुदरफोर्ड/ Rutherford

12) डॉक्टर भटनागर का महत्वपूर्ण आविष्कार है- / The important invention of Dr. Bhatnagar is-*

(क) नाभिकीय रसायन / Nuclear Chemistry

(ख) ऊष्मीय रसायन रसायन / Thermochemistry

(ग) चुंबकीय रसायन / Magnetic Chemistry

(घ) भौतिक रसायन / Physical chemistry

(13) डॉक्टर भाभा का प्रमुख कार्य है- / The main work of Dr. Bhabha is-*

(क) कैथोड किरणों की खोज / discovery of cathode rays

(ख) धन किरणों की खोज / Discovery of alpha rays

(ग) कॉस्मिक किरणों की खोज / Discovery of cosmic rays

(घ) न्यूट्रॉन की खोज। / Discovery of neutron.

(14) बीरबल साहनी का अनुसंधान कार्य था- / The research work of Birbal Sahni was-*

(क) महादीप विभाजन सिद्धांत / Continent Partition Theory

(ख) दक्षिण पठार की आयु / Age of the Southern Plateau

(ग) ग्लोसीपटरिस वनस्पतियों की उत्पत्ति / Origin of Glossipteris flora

(घ) उपरोक्त सभी / All the above

(15) पुरावनस्पति संस्थान कहाँ है? / Where is the Archaeological Institute?*

(क) लखनऊ / Lucknow

(ख) बनारस / Banaras

(ग) गोरखपुर / Gorakhpur

(घ) इलाहाबाद / Allahabad

(16) डॉक्टर रामण्णा की विशेषज्ञता थी – / The expertise of Dr. Ramanna was –*

(क) परमाणु कण विभाजन में / in atomic particle division

(ख) परमाणु कण अनुसंधान में / in atomic particle research

(ग) परमाणु कण रूपांतरण मे / in atomic particle transformation

(घ) परमाणु कण स्थापना में। / In nuclear particle installation.

(17) प्लूटोनियम प्लांट की स्थापना में डॉक्टर सेठना का विशेष सहयोग रहा। यह है- / Dr. Sethna had special cooperation in the establishment of Plutonium Plant. this is-*

(क) ट्रॉम्बे में / Trombay

(ख) बंगलुरु में / Bangalore

(ग) आंध्र प्रदेश में / Andhra Pradesh

(घ) केरल में। / Kerala

(18) डॉक्टर सेठना के सहयोग से भारत विश्व का परमाणु शक्ति संपन्न देश बना- / With the help of Dr. Sethna, India became the nuclear power country of the world-*

(क) पांचवा / fifth

(ख)छठवां / sixth

(ग)सातवां / seventh

(घ) आठवां / eighth

(19) विक्रम साराभाई स्मारक पुरस्कार दिया जाता है| राकेट,उपग्रह संचार, मौसम विज्ञान, खगोल भौतिकी, उपग्रह सुदूर संवेदन, खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष आयुर्विज्ञान, अंतरिक्ष उपयोग, हवाई सर्वेक्षण में विशिष्ट- / Vikram Sarabhai Memorial Award is given. Specialized in rocket, satellite communication, meteorology, astrophysics, satellite remote sensing, astronomy, space medicine, space application, aerial survey-*

(क) वैज्ञानिक / Scientist

(ख) लेखक / Scientist

(ग) छात्रो / Students

(घ) क व ख को / both A and B

(20) विक्रम साराभाई ने गठन किया  / Vikram Sarabhai established-*

(क) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र / Indian Space Research Center

(ख) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान / Indian Space Research Institute

(ग) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन / Indian Space Research Organization

(च) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति / Indian Committee on Space Research

Apply Link

error: Content is protected !!
Scroll to Top